ब्रेकिंग:

औरैया: सपा एमएलसी और बसपा के पूर्व विधायक समेत 101 भू-माफिया घोषित

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा द्वारा भू-माफियाओं को चिन्हित किये जाने के लिए गठित एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स द्वारा चिन्हित 101 लोगों को भू-माफिया घोषित किया गया है जिसमें समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य कमलेश पाठक व बसपा के पूर्व विधायक संतोष कुमार भी शामिल हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां कहा कि जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा द्वारा भू-माफिया घोषित किए गये लोगों में मकरन्द व रामरतन निवासी निगड़ा औरैया, रामू यादव नंदगांव औरैया, अनुरूद्ध कुमार व उमेश कुमार आदि निवासी विधीचन्द औरैया, रमा त्रिपाठी निवासी मोहल्ला विधीचन्द औरैया, सुनीता निवासी नन्दनी गेस्ट हाउस औरैया, छोटे लाल व राजवीर निवासी जगन्नाथपुर अजीतमल, बृजेश कुमार निवासी गांधीनगर अजीतमल, ऊदल व सोनवीर निवासी नवादा ज्वालाप्रसाद अजीतमल, बसपा नेता पूर्व विधायक संतोष कुमार उर्फ मदन गौतम निवासी भीखेपुर अजीतमल, सुरेश सिंह निवासी भरतौल अजीतमल, रामचन्द्र निवासी शहवाजपुर बिधूना, रामपाल व अन्य 20 जगतपुर बिधूना, रामनरेश यादव निवासी कुदरकोट बिधूना, ध्यानपाल सिंह व अन्य 10 निवासी ददूसराय बिधूना, विजय बहादुर व अन्य 18 निवासी विचौलिया बिधूना, लज्जाराम व अन्य 16 निवासी डोडापुर बिधूना, महादेव व अन्य 13 निवासी भटौली बिधूना, अरविन्द पाल यादव अध्यक्ष अशोकपुरी सामूहिक समिति निवासी ग्वारी बिधूना, राकेश यादव निवासी इटैली एवं सपा एमएलसी कमलेश पाठक निवासी औरैया शामिल हैं।

बताया कि उक्त लोगों पर करोड़ों रुपए की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किए जाने का आरोप है। अधिकांश भूमि को अवैध कब्जा से मुक्त करा लिया गया है। शेष लोगों से सरकारी भूमि मुक्त कराये जाने की कार्रवाई चल रही है, और जिन लोगों द्वारा न्यायालय की शरण ली गयी‌ है उनके विरुद्ध प्रभावी पैरवी कर मुकदमा खारिज कराकर शीध्र ही उस भूमि को भी अवैध कब्जे से मुक्त कराया जायेगा।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com