नई दिल्ली: बीजेपी नेता और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने शनिवार को कहा, ‘ये धर्म, जाति और क्षेत्र के आधार पर अनावश्यक बातें हैं.’ एएनआई के मुताबिक मोदी सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री नकवी ने कहा, ‘पीएम मोदी 130 करोड़ जनता का विश्वास हैं. कुछ लोग (ओवैसी) ऐसी बातें इसलिए कहते हैं क्योंकि उनका जीवन चलता रहे. कुछ लोग धर्म, जाति और क्षेत्र के आधार पर अनावश्यक बातें करते हैं. लेकिन इससे किसी का भला नहीं होगा.’
नकवी ने कहा, ‘पीएम मोदी ने 130 करोड़ लोगों को विकास में भागीदार बनाया है. अभी तक इनका(जनता) राजनीतिक रूप से इस्तेमाल किया जा रहा था लेकिन अब कुछ लोगों के शटर गिर गए हैं और जनता जानती है कि उनका शुभचिंतक कौन है.’ बता दें कि ओवैसी ने शुक्रवार को कहा था, ‘देश के मुसलमानों को बीजेपी के सत्ता में आने से डरना नहीं चाहिए क्योंकि संविधान प्रत्येक नागरिक को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार देता है.’ मक्का मस्जिद में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था,
‘भारत का कानून, संविधान हमें इस बात की इजाजत देता है कि हम अपने धर्म का पालन करें.’ उन्होंने कहा था, ‘जब भारत के प्रधानमंत्री मंदिर जा सकते हैं तो हम भी गर्व के साथ मस्जिद जा सकते हैं.’ इससे पहले ओवैसी ने योग गुरु रामदेव पर उनके उस बयान पर तंज कसा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश की आबादी नियंत्रित करने के लिए ‘तीसरे बच्चे को वोट का अधिकार छीन लेना चाहिए.’ ओवैसी ने तंज भरा ट्वीट करते हुए रामदेव पर निशाना साधा था और कहा था, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केवल इसलिए अपना वोट का अधिकार नहीं खोना चाहिए क्योंकि वह अपने माता-पिता के तीसरे बच्चे हैं.’