ब्रेकिंग:

ओवरलोड ट्राले ने प्राइवेट बस को मारी टक्कर अनियंत्रित होकर विधायक की कार से जा टकराई बस…

जींदः दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे पर गांव खरक के समीप सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे रोड़ियो से भरे ओवर लोड ट्राले ने पहले प्राइवेट बस को टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर विधायक एवं पूर्वमंत्री घनश्याम सर्राफ की कार को टक्कर मार दी। ट्राला करीब 20 फुट तक विधायक की कार को घसीटता ले गया। हादसे के समय गाड़ी में विधायक घनश्याम सर्राफ, समर्थक सत्यनारायण, उनकी पत्नी और चालक सवार थे। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। हादसे के बाद विधायक ने उड़ीसा जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया और वापस भिवानी लौट आए। हादसे के बाद चालक ट्राले को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सोशल मीडिया पर भी विधायक की गाड़ी की दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना ने हड़कंप मचा दिया।

सोमवार शाम को विधायक एवं पूर्व मंत्री घनश्याम सर्राफ अपने समर्थक सत्यनारायण मित्तल की गाड़ी में उड़ीसा जाने के लिए बागकोठी स्थित आवास से निकले थे। गाड़ी में विधायक, सत्यनारायण और उनकी पत्नी के अलावा गाड़ी चालक सवार थे। इन्हें गुरुग्राम जाना था। यहां रात्रि ठहराव का कार्यक्रम था और सुबह फ्लाइट पकड़कर उड़ीसा जाना था। जैसे ही गाड़ी खरक गांव के पास निर्माणाधीन सड़क पर पहुंची तो एक ट्राले ने वहां से गुजर रही प्राइवेट बस में टक्कर मारी। इसके बाद विधायक वाली गाड़ी को टक्कर मारी और घसीटते हुए ले गया। ट्राले की टक्कर गाड़ी की चालक साइड पर लगी, जबकि गाड़ी के अगले हिस्से में विधायक भी सवार थे। हादसे के बाद सभी को गाड़ी से सुरक्षित निकाल लिया गया। गाड़ी का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। विधायक के प्रेस प्रवक्ता पारस ने बताया कि हादसे के बाद उड़ीसा जाने का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया है। मामले में खरक चौकी इंचार्ज सज्जन सिंह ने बताया कि गाड़ी चालक मुकेश की शिकायत पर ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Loading...

Check Also

वड़ोदरा में गतिशक्ति विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, अहमदाबाद : रेल मंत्री और कुलाधिपति अश्विनी वैष्णव ने आज शनिवार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com