नई दिल्ली : ओपनर लोकेश राहुल (नाबाद 84,54 गेंद, सात चौके, तीन छक्के ) ने कल रात्रि यहां तूफानी पारी खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल 2018 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट की जीत दिला दी. होल्कर स्टेडियम इंदौर में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 152 रन बनाए थे. जवाब में राहुल की जबर्दस्त पारी की बदौलत पंजाब ने 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.राहुल के अलावा करुण नायर ने 31 और मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 23 रन की पारी खेली. मैच में किंग्स इलेवन ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बैटिंग के लिए बुलाया था. ओपनर जोस बटलर की अर्धशतकीय पारी (51 रन, 39 गेंद, सात चौके) की बावजूद राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन ही बना पाई थी. तीन विकेट लेने वाले पंजाब के गेंदबाज मुजीब उर रहमान मैन ऑफ द मैच रहे.
आज की इस जीत के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 9 मैचों में 6 जीत के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है. टीम के 12 अंक हैं. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की 9 मैचों में यह छठी हार है. टीम के केवल छह अंक हैं और प्लेऑफ की उसकी संभावनाएं लगभग खत्म हो चुकी हैं. राजस्थान अंक तालिका में सबसे नीचे है.