ओडिशा : ओडिशा में कोल इंडिया लिमिटेड की एक खान में भूस्खलन हो जाने की वजह से चार श्रमिकों के मारे जाने की आशंका है, जबकि नौ अन्य ज़ख्मी हो गए हैं. यह जानकारी समाचार एजेंसी ने कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से बुधवार को दी. कोल इंडिया की सहयोगी कंपनी महानदी कोलफाल्ड्स लिमिटेड के प्रवक्ता दिक्केन मेहरा ने बताया, “20,000 टन प्रतिदिन की क्षमता वाली ओडिशा स्थित ओपन कास्ट खान को मंगलवार रात हुई वारदात के बाद बंद कर दिया गया है…” दिक्केन मेहरा ने बताया, “कामकाज दोबारा शुरू करने में कम से कम एक सप्ताह लगेगा…” भारत की बहुत-सी खानों, जिनमें से कुछ गैरकानूनी हैं और अधिकतर दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में हैं, का सुरक्षा रिकॉर्ड खराब रहा है,
हालांकि आंकड़े काफी कम होते हैं, क्योंकि बहुत-सी दुर्घटनाओं की जानकारी ही नहीं दी जाती है. पिछले साल दिसंबर में मेघालय स्थित एक गैरकानूनी रैट-होल माइन में 15 श्रमिक फंस गए थे. यह जानकारी समाचार एजेंसी ने कंपनी के प्रवक्ता के हवाले से बुधवार को दी. कोल इंडिया की सहयोगी कंपनी महानदी कोलफाल्ड्स लिमिटेड के प्रवक्ता दिक्केन मेहरा ने बताया, “20,000 टन प्रतिदिन की क्षमता वाली ओडिशा स्थित ओपन कास्ट खान को मंगलवार रात हुई वारदात के बाद बंद कर दिया गया है.