ब्रेकिंग:

ओडिशा में अमित शाह ने कहा की -नरेन्द्र मोदी कहते हैं ‘गरीबी हटाओ’ और विपक्ष कहता है ‘मोदी हटाओ.’

लखनऊ : ओडिशा की गरीबी के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस और बीजू जनता दल (बीजद) सहित विपक्षी पार्टियां ‘मोदी फोबिया’ से ग्रस्त हैं और ओडिशा की जनता के आर्शीवाद से राज्य एवं केंद्र दोनों में ही भाजपा की सरकार बनेगी. ओडिशा के पुरी में महिला शक्ति केंद्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने जोर दे कर कहा, ‘‘मोदी सरकार ‘मेकिंग इंडिया’ में जुटी हुई है जबकि कांग्रेस एवं विपक्षी दल ‘ब्रेकिंग इंडिया’ में लगे हुए हैं.’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं ‘गरीबी हटाओ’ और विपक्ष कहता है ‘मोदी हटाओ.’ मोदी को हटाने के अलावा विपक्ष का कोई एजेंडा नहीं है. विपक्ष को ‘मोदी फोबिया’ हो गया है.


शाह ने ओडिशा की गरीबी के लिये मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और वित्तीय सहायता को गरीबों तक पहुंचने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने जोर दिया, ‘‘ओडिशा की माताओं और बहनों के आशीर्वाद से राज्य और केंद्र दोनों में ही भाजपा की सरकार बनेगी.’’ भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में आयुष्मान योजना का शुभारंभ किया लेकिन ओडिशा की सरकार यह योजना राज्य में लागू नहीं कर रही है.
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 3 साल के अन्दर ओडिशा में हमारे 14 कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है. शाह ने जोर देकर कहा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से मोदी सरकार ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का काम किया है. विकास के मामले में पहले स्थान में आने की जगह ओडिशा, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार में सबसे आगे का स्थान ले रहा है. बीजू जनता दल की इस सरकार में अब बीजू पटनायक जी के सिद्धांत नहीं रहे हैं.

Loading...

Check Also

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रहेगा : सुप्रीम कोर्ट

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com