मुंबई। बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और कृति सैनन की जोड़ी वाली फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ ओटीटी पर रिलीज हो सकती है। दोनों कलाकारों ने फिल्म के लिए जा जान लगा दी है। देश में बढ़ते हुए कोविड मामलों को देखते हुए फिल्म को थिएटर में रिलीज नहीं किया गया था।
अब मेकर्स इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का मन बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि निर्माता दिनेश विजन ने ‘हम दो हमारे दो’ की रिलीज के लिए ओटीटी प्लेटफार्म चुन लिया है। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो सकती है।