आॅस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कुछ ऐसा किया, जिसने लोगों का दिल जीत लिया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर सात मैचों से चली आ रही हार का क्रम तोड़ने के साथ ही तीन मैचों की श्रृंखला को जीवंत बनाए रखा। इससे तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर हो गई। खेले गए दूसरे वनडे मैच ये मामला 6.5 ओवर का है, जब पैट कमिंस की गेंद पर एडेन मार्करम ने लंबा शॉट खेला। ये छक्का 95 मीटर लंबा रहा। इस लंबे छक्के को लगाने वाले मार्करम से ज्यादा ध्यान उस दर्शक ने अपनी ओर खींच लिया, जिसने इस गेंद को लपका। ये फैन कैच पकड़र खुशी से उछलने लगा और आस-पास बैठे लोग भी उसे जमकर चीयर करने लगे।
दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 232 रन का लक्ष्य था, लेकिन उसकी टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 224 रन ही बना पाई। दोनों टीमों के बीच रविवार को होबार्ट में निर्णायक मैच होगा। दक्षिण अफ्रीका ने पर्थ में पहला मैच छह विकेट से जीता था। मार्कस स्टोइनिस ने शानदार गेंदबाजी की और दस ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिए, जिनमें डेविड मिलर भी शामिल हैं, जिन्होंने सर्वाधिक 51 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिर से अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए और उसकी टीम 48.3 ओवर में 231 रन पर आउट हो गई। इनमें कप्तान आरोन फिंच के 41, एलेक्स कैरी के 47 और क्रिस लिन ने 44 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया ने मारा 95 मीटर लंबा छक्का, दर्शक ने पकड़ा लाजवाब कैच
Loading...