ब्रेकिंग:

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले फिटनेस पर कोहली का फोकस, फैंस बोले- वेटलिफ्टिंग में भी आजमाओ हाथ

टेस्ट और वनडे में शतक दर शतक जड़ रहे किंग कोहली कई पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए नए रिकॉर्ड्स बनाते जा रहे हैं। ऐसे में वो ना केवल फैन्स के दिलों-दिमाग पर छाते ही जा रहे हैं बल्कि फैन्स की उम्मीदें भी उनसे उतनी ही बढ़ती जा रही हैं। विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद कप्तान कोहली का एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद फैन्स उन्हें वेटलिफ्टिंग में हाथ आजमाने को कह रहे हैं। दरअसल कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, जिसमें वो एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो कोहली ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट से पोस्ट की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “वापस अपनी पसंदीदा लिफ्ट्स पर आया हूं, मजबूत और फिट होने का कोई भी मौका मैं चाहता हूं”।

कोहली की इस वीडियो को पसंद करते हुए एक यूजर ने लिखा, “आप महान हैं, प्रेरणास्त्रोत हैं और ऐसे तो आप वेटलिफ्टिंग में भी हाथ आजमा सकते हैं”। बता दें कि इंस्ट्राग्राम पर कोहली की इस फिटनेस वीडियो को करीब 7 लाख लोग लाइक कर चुके हैं। विंडीज के खिलाफ 4 नवंबर को होने वाले पहले टी-20 और उसके बाद दूसरे और तीसरे आखिरी टी-20 में भी कप्तान कोहली को आराम दिया गया है। अगले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरा है, जहां टीम इंडिया को 4 टेस्‍ट, 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने हैं, लिहाजा महत्वपूर्ण ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कोहली अपना फोकस फिटनेस पर लगा रहे हैं, ताकि वो ऑस्ट्रेलिया में भी अपना दमदार प्रदर्शन जारी रख सकें और टीम की जीत में अहम योगदान दे सकें।

Loading...

Check Also

सी.एम.एस. अर्शफाबाद द्वारा ‘स्पोर्टस डे’ का आयोजन, बच्चों की खेल प्रतिभा से अभिभूत हुए अभिभावक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा ‘एनुअल स्पोर्टस डे’ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com