ब्रेकिंग:

ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर: टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे डेविड वॉर्नर एशेज से ठीक पहले हुए चोटिल

एक साल के बैन के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे डेविड वॉर्नर एशेज से ठीक पहले चोटिल हो गए हैं। प्रेक्टिस सेशन के दौरान उनके घुटने पर खरोंचें आई हैं। नेट सेशन के दौरान तेज गेंदबाज माइक नेसर की गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर उनके घुटने पर जा लगी। इसके बाद वॉर्नर ने प्रेक्टिस छोड़ दी और ड्रेसिंग रूम लौट गए। फिजियो डेविड बीकली ने उनकी जांच की लेकिन वॉर्नर की चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी। ऑस्ट्रेलियन टीम के एक सदस्य ने बताया कि वह बर्फ से सिकाई कर रहे हैं। इधर, वॉर्नर के साथी खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने फिटनेस टेस्ट पास करने के लिए मेडिकल और कोचिंग टीम के साथ काम किया। उन्होंने बिना बल्ले के कई बार दौड़ लगाई। वर्ल्ड कप के दौरान वॉर्नर की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था।

ऑस्ट्रेलियन टेस्ट टीम में ख्वाजा अहम स्थान रखते हैं। वे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे में टीम उम्मीद कर रही है कि वे एजबेस्टन में होने वाले पहले टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे। बता दें कि एक अगस्त से बहुप्रतिष्ठित एशेज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया नहीं चाहेगा कि वॉर्नर को किसी तरह की चोट आए क्योंकि वॉर्नर का टेस्ट क्रिकेट में कमाल का रिकॉर्ड है। वे 74 टेस्ट में 48.20 की औसत से 6363 रन बना चुके हैं और 21 शतक उड़ा चुके हैं। मार्च 2018 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने के चलते वॉर्नर को स्टीव स्मिथ और कैमरन बेनक्रॉफ्ट के साथ बैन कर दिया गया था। इसके बाद वॉर्नर व स्मिथ ने इसी साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। दोनों वर्ल्ड कप में भी खेले थे।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com