ब्रेकिंग:

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज टीम के बीच हुए मैच से संबंधित एक के बाद दूसरे विवाद का मामला आया सामने, एडम जंपा को लगी फटकार

World Cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज टीम के बीच हुए मैच से संबंधित एक के बाद दूसरे विवाद सामने आ रहे हैं. अपने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज टीम (AUS vs WI) को 15 रनों से हरा दिया था. इस मैच में अंपायरों ने जिस तरह से क्रिस गेल को आउट दिया था उससे अंपायरों की काफी आलोचना हुई थी. वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज माइकल होल्डिंग ने तो इस प्रकार की अंपायरिंग को ‘अत्याचारी’ तक कह डाला. बाद में कप्तान जेसन होल्डर को भी इसी तरह की अंपायरिंग गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा, और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs WI) से वेस्टइंडीज यह मैच हार गया. अब इसी मैच से जुड़ा एक ओर विवाद सामने आया है. ऑस्ट्रेलिया (Australia team) के स्पिनर एडम जंपा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले गए मैच ‘आपत्तिजनक शब्दों’ का इस्तेमाल करने का दोषी पाया गया है, जिसके लिए आईसीसी (ICC) ने जंपा को फटकार लगायी है. आईसीसी (ICC) ने जारी अपने बयान में कहा गया, ‘ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जंपा को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच खेले गये वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान आईसीसी (ICC) की आचार संहिता के लेवल एक का उल्लंघन करने पर फटकार लगयी गयी है.’

जंपा को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के आईसीसी (ICC) आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 का उल्लंघन का दोषी पाया गया है. यह अनुच्छेद अंतरराष्ट्रीय मैच में अश्लील शब्दों के इस्तेमाल करने से संबंधित है. जंपा द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों को इस्तेमाल करने की घटना वेस्टइंडीज की पारी की 29वें ओवर में घटी, जब जंपा ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. जंपा के उन शब्दों को अंपायर ने उसे सुन लिया. अंपायर ने खेल समिति से जंपा की शिकायत की. जंपा ने अपनी गलती मान ली और मैच रेफरी जेफ क्रो के फैसले को स्वीकार कर लिया. इसके बाद मामले की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com