ब्रेकिंग:

ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर हिरासत में लिया गया है: चीन

बीजींग: चीन ने बृहस्पतिवार को कहा कि चीनी मूल के आस्ट्रेलियाई लेखक एवं लोकतंत्र समर्थक यांग हेंगजुन को राष्ट्रीय सुरक्षा के चलते हिरासत में लिया गया है। हेंगजुन पश्चिम के ऐसे नवीनतम नागरिक हैं जो चीन की ओर से ऐसे आरोपों का सामना कर रहे हैं। यांग को ऐसे समय हिरासत में लिया गया है जब पश्चिमी देशों और चीन के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। उपन्यासकार, लोकतंत्र समर्थक और पूर्व चीनी राजनयिक यांग को गत सप्ताह अमेरिका से चीन लौटने पर हिरासत में ले लिया गया था। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बीजिंग स्टेट सुरक्षा ने यांग हेंगजुन के खिलाफ अनिवार्य कदम उठाया और जांच की जा रही है क्योंकि संदेह है कि वह ऐसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल है जिससे चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है।

आस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री एम पेन ने पहले कहा था कि राजनयिकों ने मामले में चर्चा के लिए बीजिंग में चीन के अधिकारियों से मुलाकात की है और वे ‘‘और स्पष्टीकरण’’ मांग रहे हैं। जब पश्चिमी देशों और चीन के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। उपन्यासकार, लोकतंत्र समर्थक और पूर्व चीनी राजनयिक यांग को गत सप्ताह अमेरिका से चीन लौटने पर हिरासत में ले लिया गया था। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बीजिंग स्टेट सुरक्षा ने यांग हेंगजुन के खिलाफ अनिवार्य कदम उठाया और जांच की जा रही है क्योंकि संदेह है कि वह ऐसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल है जिससे चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है। आस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री एम पेन ने पहले कहा था कि राजनयिकों ने मामले में चर्चा के लिए बीजिंग में चीन के अधिकारियों से मुलाकात की है और वे ‘‘और स्पष्टीकरण’’ मांग रहे हैं।

Loading...

Check Also

लखनऊ में हुए दुबई 100 एक्सपो के शानदार आयोजन को उद्योग जगत के जाने – माने लोगों ने सफल बनाया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सीबीट्स रियल एस्टेट, दुबई द्वारा आयोजित दुबई की रियल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com