ब्रेकिंग:

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा का भाई सिडनी में गिरफ्तार, आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का है आरोप

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 2018) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 6 दिसंबर से खेला जाना है। पहले टेस्ट की तैयारियों में लगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को बड़ा झटका लगा है। दरअसल ख्वाजा के बड़े भाई अर्सलान ख्वाजा को पुलिस ने सिडनी में गिरफ्तार किया है। अर्सलान को सिडनी में जाली दस्तावेजों के मामले में गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, उन पर आरोप है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री मैलकोम टर्नबुल और अन्य सांसदों पर आतंकी हमलों के प्लान में शामिल थे। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा का भाई सिडनी में गिरफ्तार, आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का है आरोप पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है यह गिरफ्तारी अगस्त में न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय परिसर में मिले एक कथित दस्तावेज को लेकर है जिसमें आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजनाओं का जिक्र था। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक उस्मान ख्वाजा के बड़े भाई अर्सलान ख्वाजा यूनिवर्सिटी में मोहम्मद कामर निजामदेन का साथी हैं। मोहम्मद कामर की नोटबुक में हिट लिस्ट मिलने के बाद उनकी गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी। हालांकि बाद में हैंडराइटिंग उस नोट से नहीं नहीं मिलने पर उसे छोड़ दिया गया था। बताते चलें कि उस्मान ख्वाजा ने अबतक 35 टेस्ट मैचों में 43.83 की औसत से 2455 रन बना चुके हैं।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com