ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने डेविड वॉर्नर की वापसी से शीर्ष क्रम चयन में होने वाली दुविधा का मंगलवार को स्वागत करते हुए कहा कि इससे विश्व कप से पहले टीम को बेहतरीन लचीलापन मिलेगा. गेंद से छेड़छाड़ के बाद सालभर का प्रतिबंध झेलने के बाद स्टीव स्मिथ और वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की. सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा हाल में वनडे में मजबूत भागीदारी निभा रहे हैं. वॉर्नर आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और पारी का आगाज करते हैं. लेकिन लैंगर ने मंगलवार को कहा कि यह स्वागत योग्य समस्या है कि उनके तीनों संभावित सलामी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने मेलबर्न रेडियो एसईएन से कहा, ‘अब हमारी टीम में काफी लचीलापन है.’
उन्होंने कहा, ‘उस्मान और फिंची ने पारी का आगाज करने में शानदार काम किया है. डेविड और फिंची ने बीते समय में ऐसा करते रहे हैं.’ लैंगर ने कहा कि वह विश्व कप से पहले मैचों में शीर्ष क्रम में बदलाव करते रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे यह लचीलापन अच्छा लग रहा है. यह इस तरह है जैसे खिलाड़ी टीम के लिए अपनी भूमिका निभा रहे हैं, ऐसा नहीं है कि वे अपनी सुविधानुसार स्थान पर खेल रहे हैं.’ हालांकि स्मिथ को शामिल करने के लिए मध्यक्रम बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को टीम में जगह नहीं मिली, जिससे ऑस्ट्रेलिया के पास एलेक्स केरी के रूप में केवल एक ही विकेटकीपर है.