टीवी की सुशील बहू यानि हिना खान अक्सर अपने लुक्स और फैशन सेंस के कारण चर्चा में रहती हैं। हिना निस्संदेह इंडस्ट्री की खूबसूरत और लोकप्रिय एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एयरपोर्ट हो या रेड कार्पेट हिना अक्सर अपने लुक से सबको इंप्रेस करती हैं। कान्स से लेकर अवार्ड फंक्शन तक हिना का हर लुक काफी डिफरेंट होता है। हर लड़की उनके फैशन को फाॅलो करती है।वहीं रियालिटी सो बिग बाॅस 11 में आने के बाद वो एक स्टाइल आइकन की तरह उभर कर सामने आईं। हिना सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पॉपुलर टीवी सेलेब्स में से एक हैं। आए दिन वह फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक बार फिर हिना की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। इन तस्वीरों में हिना का लुक देखने वाला है। हिना की इन लेटेस्ट तस्वीरों को देख आप दांतो तले उंगली दबा लोगे। सामने आई इन तस्वीरों में हिना ग्रीन ऑफ-शोल्डर बॉडी हगिंग गाउन में ड्रॉप डेड गॉर्जियस लग रही हैं। सटल लिपस्टिक के साथ मिनिमल मेकअप उनके लुक को डिफरेंट और ट्रेंडी बना रहा है। हिना ने अपने लुक को ईयररिंग्स से एक्सेसराइज किया है। हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंनें अपने बालों की ओपन रखा है। हिना ने अपने इस सबटल लुक को ब्लैक हील्स से पूरा किया है। हिना तस्वीरों में कातिलाना अंदाज में पोज दे रही हैं। हिना की ये तस्वीरें इंटरनेट पर सनसनी मचा रही हैं। आउटफिट से लेकर मेकअप और हेयरस्टाइल तक यूजर्स हिना के लुक की तारीफ कर रहे हैं। काम की बात करें तो हिना इन दिनों विक्रम भट्ट की फिल्म हैक्ड की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा फिल्म लाइन्स में नजर आएंगी। फिल्मों के अलावा हिना जल्द ही अरिजीत सिंह के अपकमिंग म्यूजिक वीडियो रांझणा ने भी दिखेंगी। इसमें वह अपने बेस्ट फ्रैंड प्रियांक शर्मा के साथ नजर आएंगी। हिना इंडो-हाॅलीवुड फिल्म क्रंटी ऑफ ब्लाइंड में नजर आएंगी।, जिसका लुक कुछ समट पहले ही रिलीज हुआ था।
ऑफ-शोल्डर बॉडी हगिंग गाउन में हिना का स्टनिंग लुक, लेटेस्ट तस्वीरों में दिखाईं दिलकश अंदाएं
Loading...