भारतीय चेस टीम ने फिडे ऑनलाइन चेस ओलंपियाड में इतिहास रच दिया। टीम ने पहली बार गोल्ड मेडल अपने नाम किया। भारत के अलावा रूस को भी गोल्ड मेडल दिया गया। दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया।
रोचक बात ये है कि इस मुकाबले में इंटरनेट कनेक्शन का बड़ा योगदान रहा। दरअसल, भारतीय टीम के सदस्य निहाल सरीन और दिव्या देशमुख का इंटरनेट कनेक्शन चला गया। इस कारण दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया।
भारत की अपील पर फिडे के अध्यक्ष आर्केडी ड्वोरकोविच ने दोनों टीमों को गोल्ड मेडल देने का फैसला किया। इसके साथ ही भारत इस टूर्नामेंट में पहली बार चैंपियन बनने में कामयाब रहा। सबसे ज्यादा बार चैंपियन बनने का रिकॉर्ड रूस के नाम दर्ज है।
उसने 24 बार गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। इसमें से 24 बार वह सोवियत संघ के रूप में जीता है। भारत की जीत पर दिग्गज चेस प्लेयर और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने टीम को बधाई दी। उन्होंने साथ में रूस की टीम को भी बधाई दी।
भारतीय टीम की सदस्य हरिका द्रोणवल्ली और विदित गुजराती ने भी खुशी जाहिर की। हरिका ने लिखा- जॉइंट चैंपियन। यह रहा गोल्ड मेडल। मुझे अपनी पूरी टीम पर गर्व है। दूसरी ओर, विदित ने लिखा कि हम चैंपियन हैं। बहुत खुश हूं। साथ ही रूस को भी बधाई। चेस ओलंपियाड के 96 साल के इतिहास में भारत पहली बार चैंपियन बना है।
अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) के लिए यह पहला अवसर था जबकि उसने कोविड-19 महामारी के कारण ओलंपियाड का ऑनलाइन आयोजन किया। विश्व संस्था ने ट्वीट किया कि फिडे अध्यक्ष अर्काडी डोवोरकोविच ने दोनों टीमों भारत और रूस को फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड का स्वर्ण पदक देने का फैसला किया।’ फाइनल के बाद भारत के दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने ट्वीट किया, ‘हम चैंपियन हैं। रूस को बधाई।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोल्ड मेडल जीतन पर भारतीय टीम को बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया कि फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड जीतने पर हमारे शतरंज खिलाड़ियों को बधाई। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण सराहनीय है। उनकी सफलता निश्चित रूप से अन्य शतरंज खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। मैं रूसी टीम को भी बधाई देना चाहूंगा।’’ भारतीय टीम का इंटरनेट कनेक्शन दूसरे राउंड में कट गया। टीम ने इसके लिए आधिकारिक रूप से अपील की।
इससे पहले शनिवार (29 अगस्त) को दिग्गज प्लेयर कोनेरू हम्पी ने टीम को फाइनल में पहुंचाया था। हम्पी ने मोनिका सोक्को को टाई ब्रेक में हराया था। भारत ने पोलैंड पर जीत दर्ज की और पहली बार फाइनल में पहुंच गया। कोरोनावायरस के कारण पहली बार ऑनलाइन चेस ओलंपियाड का आयोजन हुआ।