बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। रोहित शेट्टी की एक्शन ड्रामा फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में रणवीर ऑडियंस का लाइव रिएक्शन देखने थियेटर्स में जा पहुंचे। उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इस वीडियो में रणवीर चुपके-चुपके ऑडियंस का हल्ला सुनते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं जब थियेटर में चल रही सिंबा के बीच उनकी एंट्री हुई तो रणवीर को देखते ही उनके फैंस तालियां और सीटियां बजाने लगे। फैंस का ऐसा क्रेज देख रणवीर भी काफी खुश हुए। वहीं दूसरी तरफ फिल्म खत्म होने के बाद रणवीर थियेटर के बाहर छत पर चढ़कर नाचते हुए नजर आए।
उनकी वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। फिल्म रिलीज से पहले मुंबई में सिंबा की स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान दीपिका, रणवीर के परिवार वालों के साथ फिल्म देखने गई थीं। तो जब रणवीर से प्रमोशन के दौरान पूछा गया कि दीपिका को फिल्म कैसी लगी तो उन्होंने कहा कि दीपिका को रोहित शेट्टी सर के साथ-साथ मुझ पर भी गर्व है। उन्होंने रोहित सर की बहुत प्रशंसा की। बीते दिनों सोनू सूद की सिंबा के मेकर्स से नाराज होने की खबरें सामने आई थीं। उन्होंने यह नाराजगी टीम के साथ जताई भी है। जानकारी के मुताबिक सोनू भी ‘सिंबा’ प्रमोशन का हिस्सा बनना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने पहले से ही अपनी डेट्स फिक्स्ड कर दी थीं।
लेकिन जब फिल्म का प्रमोशन शुरु हुआ तब फिल्म के निर्माताओं ने सोनू सूद को दरकिनार कर दिया और रणवीर सिंह, सारा अली खान और रोहित शेट्टी के साथ ही प्रमोशन शुरू कर दिया। अब सोनू इसी बात को लेकर फिल्म के निर्माताओं और टीम में नाराज हैं। फिल्म की बात करें तो सिंबा में रणवीर के ऑपोजिट सारा अली खान हैं। इसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। रणवीर और सारा के अलावा फिल्म में सोनू सूद और आशुतोष राणा भी हैं।