शनिवार को देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बॉलीवुड स्टार्स भी कान्हा की भक्ती में डूबे नजर आए। शिल्पा शेट्टी, राजकुमार राव, समेत कई स्टार्स मुंबई के जूहू स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण का आशिर्वाद लिया।टीवी और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर भी अपने बेटे के साथ इस्कॉन मंदिर पहुंची। इस दौरान एकता ऑफ व्हाइट कलर के नेट टाॅप और ब्लैक स्किनफिट जैगिंग में दिखीं। बिना मेकअप, ओपन हेयर और व्हाइट स्नीकर्स से उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट किया। तस्वीरों में उनके माथे पर चंदन का टीका लगा हुआ दिख रहा है। इस दौरान एकता कपूर कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान का आशीर्वाद लेती दिखीं। एकता ने जन्माष्टमी पर पहली बार बेटे का चेहरा दिखाया है।
एकता के अलावा एक्टर विक्की कौशल की एक्स गर्लफ्रेंड हरलीन सेठी भी श्री कृष्ण का आशिर्वाद लेनी पहुंची। इस दौरान हरलीन ब्लू कलर के सूट में खूबसूरत दिखीं। माथे पर तिलक, खुले बाल हरलीन के लुक को पूरा कर रहे थे। बता दें कि एकता कपूर हाल ही में सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं। उन्होंने शादी नहीं की है और अब वो सिंगल मदर हैं। एकता कपूर ने बेटे का नाम रवि कपूर रखा है। रवि उनके पिता और दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र का असली नाम है। एकता ने अपने सास-बहू टीवी सीरियल्ज ने खूब शोहरत पाई है। वो क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर-घर की, कसौटी जिंदगी की, जैसे कई सुपरहिट शोज का निर्माण कर चुकी हैं। एकता फिल्म इंडस्ट्री की उन लोगों में से हैं जो 40 साल से अधिक उम्र में भी सिंगल हैं। हरलीन की बात करें तो वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं।