मेगास्टार अमिताभ बच्चन से जब पूछा गया कि एक्ट्रेस ऐश्वर्या को बहू बनाने के बाद उनकी लाइफ कितनी बदल गई है तो उन्होंने इस सवाल का जवाब बिग-बी स्टाइल में ही दिया। अमिताभ बच्चन की यह पूरी बातचीत चैनल पर रविवार को प्रसारित होगी। अमिताभ ने इस एपीसोड में कहा है कि जब पोती आराध्या आती है और मेरे वर्किंग डेस्क को नुकसान पहुंचाती है क्योंकि वो डेस्क पर रखे पेन का यूज करना चाहती है या कुछ लिखना चाहती है, वो मेरे लैपटॉप के साथ खेलना चाहती है। इससे मुझे बेहद खुशी होती है।
आराध्या अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी हैं। वहीं, अमिताभ की बेटी श्वेता के भी दो बच्चे हैं नाव्या नवेली और अगस्त्य। बिग बी ने हाल ही में अपनी पोती और नाती-नातिन के बारे में बात की। अमिताभ ने कहा, मैं इन सबसे प्यार करता हूं, जब मैं अपने ग्रैंड किड्स को लाड़-प्यार कर थोड़ा बिगाड़ना चाहता हूं ,तो इस बात का ध्यान रखता हूं कि उनके माता-पिता मेरा विरोध न करें। वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ, अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही ब्रह्मास्त्र फिल्म में नजर आएंगे। इसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल किरदार में हैं। इससे मुझे बेहद खुशी होती है। आराध्या अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी हैं। वहीं, अमिताभ की बेटी श्वेता के भी दो बच्चे हैं नाव्या नवेली और अगस्त्य।