ब्रेकिंग:

ऐशबाग-सीतापुर रेलखंड पर ट्रेनों का आज से संचालन शुरू, रेल राज्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

लखनऊ। आखिरकार लंबे इंतजार की घड़ियां बुधवार को खत्म हो गईं। छोटी से बड़ी हो गई ऐशबाग-सीतापुर रेल लाइन पर आज से ट्रेनें दौड़ने लगी। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने दोपहर खैराबाद रेलवे स्टेशन पर पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रूट पर पहली ट्रेन 05063 सीतापुर-लखनऊ जंक्शन स्पेशल खैराबाद से चलकर मोहिबुल्लापुर दोपहर बजे होते हुए शाम लखनऊ जंक्शन पहुंची। इस रूट पर ट्रेनों के शुरू हो जाने से करीब 50000 यात्रियों को राहत मिलेगी। इनमें छात्र-छात्राओं, दैनिक यात्रियों से मजदूरों की बड़ी संख्या है। एनईआर के सीपीआरओ संजय यादव ने बताया कि खैराबाद अवध स्टेशन पर होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद राजेश वर्मा व कौशल किशोर भी मौजूद रहे। 88.25 किलोमीटर के इस ट्रैक के आमान परिवर्तन पर रेलवे ने 374 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

बता दें कि अंग्रेजी हुकूमत में 1886 में ऐशबाग-सीतापुर के बीच मीटरगेज (छोटी लाइन) बिछाई गई थी। इससे लखनऊ और इसके आसपास के कई जिले रेल नेटवर्क से जुड़े थे। जब मीटरगेज की उपयोगिता खत्म होने लगी तो पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से इस रूट के आमान परिवर्तन की योजना बनी और 13 मई 2016 से रेल विकास निगम लिमिटेड (आरबीएनएल) ने ब्रॉडगेज (बड़ी लाइन) का काम शुरू कर दिया। यह काम करीब 32 महीने में पूरा कर लिया गया। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि ऐशबाग से सीतापुर के बीच 88. 25 किलोमीटर रेल का आमान परिवर्तन 374 करोड रुपए की लागत से हुआ है। सुरक्षा के लिए 41 समपार, 6 सीमित ऊंचाई वाले सब-वे, 8 रोड डायवर्जन व 7 स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज बनाए गए हैं। लखनऊ से सीतापुर के सफर पर अभी जहां यात्रियों को बस से 100 रुपये खर्च करना पड़ता हैं। वहीं 9 जनवरी यानी बुधवार से सेक्शन शुरू होने के बाद महज 25 रुपये के किराए में वह यात्रा कर सकेंगे, वहीं एक्सप्रेस ट्रेन का किराया 45 रुपये रखा गया है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ से सीतापुर के बीच 84 किलोमीटर की दूरी के लिए 25 रुपये का टिकट लगेगा। जबकि एमएसटी के लिए 355 रुपये प्रतिमाह खर्च करने होंगे। लखनऊ जंक्शन से सीतापुर तक एक्सप्रेस ट्रेन भी 10 जनवरी से शुरू हो जाएगी। जबकि नियमित रूप से तीन पैसेंजर ट्रेनें भी इस रूट पर चलेंगी। रेलवे मुख्यालय ने सोमवार देर शाम तीन जोड़ी पैसेंजर और एक जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी थी। ट्रेन 15009,15010 गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस सुबह 6.15 बजे गोमतीनगर, 6.27 बजे बादशाहनगर होकर 7.55 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। यहां से ट्रेन 08.09 बजे ऐशबाग, 8.20 बजे लखनऊ सिटी व 9.20 बजे सिधौली होकर 10.15 बजे सीतापुर पहुंचेगी। वापसी में 15010 सीतापुर-गोरखपुर एक्सप्रेस सीतापुर से शाम 7.30 बजे चलकर रात 8.14 बजे सिधौली, 9.30 बजे लखनऊ सिटी, 9.42 बजे ऐशबाग होते हुए रात 10.25 बजे लखनऊ जंक्शन व रात 11 बजे बादशाहनगर होते हुए गोरखपुर जाएगी।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com