मुंबई। विदेशी कोषों की ताजा आवक के बीच इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस जैसे बड़े शेयरों में उछाल के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स ने मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान पहली बार 57,000 के आंकड़े को पार किया, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 17,000 के करीब कारोबार कर रहा था।
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक सर्वकालिक उच्च स्तर 57,124.78 को छूने के बाद खबर लिखे जाने तक 115.53 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 57,005.29 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 24.15 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 16,955.20 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत से अधिक की तेजी भारती एयरटेल में हुई।
इसके अलावा एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस और एशियन पेंट्स बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट देखने को मिली। पिछले सत्र में बीएसई सूचकांक 765.04 अंक या 1.36 प्रतिशत बढ़कर 56,889.76 पर और निफ्टी 225.85 अंक या 1.35 प्रतिशत बढ़कर 16,931.05 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,202.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.53 फीसदी गिरकर 71.85 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।