राहुल यादव, लखनऊ। बुधवार को अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री एवं राज्य सम्पत्ति, एस0पी0 गोयल ने अतिथि गृह के प्रागंण में वृक्षारोपण किया। नवनिर्मित अतिथि गृह के कक्षों का निरीक्षण किया और निर्देश दिये कि निर्माण कार्य व अन्य सम्बन्धित कार्य मानक विशिष्टियों व गुणवत्ता के साथ यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाए ।
उत्तर प्रदेश बड़ा राज्य होने के कारण राजधानी लखनऊ में आने वाले राज्य अतिथियों की संख्या अधिक होने से अतिथियों को ठहरने के लिए वर्तमान में अवस्थित अतिथि गृहों में पर्याप्त कक्ष उपलब्ध नहीं हो पाते हैं । इस समस्या के निदान हेतु उ 0 प्र 0 सरकार द्वारा बटलर पैलेस कालोनी , लखनऊ में एक उच्च स्तरीय सात मंजिला बहुखण्डीय राज्य अतिथि गृह का निर्माण कराया गया है । जिसमें 14 अद्द 02 कक्षों के सूट तथा 59 अद एक कक्षीय सूट इस प्रकार कुल 73 सूट निर्मित कराये गये है । इस अतिथि गृह के निर्माण के लिए कुल रू0-60.42 करोड़ की लागत स्वीकृत है ।
इस अतिथि गृह का उपयोग अति विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया जायेगा । अतिथि गृह के प्रागंण में बुधवार को एस0पी0 गोयल , अपर मुख्य सचिव , मुख्यमंत्री एवं राज्य सम्पत्ति विभाग , अभिषेक कौशिक , विशेष कार्याधिकारी , मुख्यमंत्री , डॉ 0 वी 0 के 0 सिंह , राज्य सम्पत्ति अधिकारी एवं ई ० सत्य प्रकाश सिंघल , प्रबन्ध निदेशक , उ 0 प्र 0 राजकीय निर्माण निगम लि 0 द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा नवनिर्मित अतिथि गृह के कक्षों का निरीक्षण किया गया तथा निर्देश दिये कि निर्माण कार्य व अन्य सम्बन्धित कार्य मानक विशिष्टियों व गुणवत्ता के साथ यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाए ।
उ 0 प्र 0 राजकीय निर्माण निगम के प्रबन्ध निदेशक को निर्देशित किया गया कि भवन का कम्पलीशन सर्टीफिकेट व अन्य एन 0 ओ 0 सी 0 प्रमाण – पत्र उपलब्ध करायें ताकि अतिथि गृह को उपयोग में लाने हेतु शीघ्र कार्यवाही की जा सके । इस अवसर पर राज्य सम्पत्ति विभाग के संयुक्त राज्य सम्पत्ति अधिकारी , मुख्य व्यवस्थाधिकारी ( प्रा . ) , व्यवस्थाधिकारी तथा अधिशासी अभियंता एवं परियोजना प्रबन्धक आदि उपस्थित रहे ।