लखनऊ। राजधानी में अपर मुख्य सचिव (एसीएस) गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी ओपी सिंह ने गोसाईगंज थाने का संयुक्त निरीक्षण किया। जिसमें एसीएस होम अवनीश अवस्थी के औचक निरीक्षण में गोसाईगंज थाने में तमाम खामियां मिली है। थाने में गंदगी की भरमार, कूड़ा करकट का ढेर मिला है। जिसके बाद खामियों को दूर करने के लिए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने दिशा निर्देश दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गोसाईगंज थाना का आहिमामाऊ बहुत बड़ा परिक्षेत्र है। जहां पुलिस हेडक्वार्टर सिग्नचर बिल्डिंग भी शामिल है।
वहीं डीएम और एसएसपी ने 15 दिन के अंदर नए थाने की संयुक्त रिपोर्ट तैयार करके शासन को स्वीकृत के लिए भेजने का निर्देश दिया है। साथ ही थाने में साफ-सफाई न होने पर इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह को तत्काल सफाई कराने को कहा है। थाने में आवास व जनता दर्शन हाल नहीं पुलिस आवास निगम से तैयार कराएं, एडीजी शर्मा 3 दिन में स्वयं विजिट कर स्टीमेट तैयार करके शासन को भेजने के निर्देश दिये। साथ ही ट्रैफिक को लेकर महत्वपूर्ण थाना होने के चलते एसएसपी, आईजी रेंज को 10 दिन में समीक्षा रिपोर्ट भेजे। वहीं थाने के रजिस्टर नम्बर चार, फ्रेशर रजिस्टर, टॉप-10 क्रिमिनल और सीसीटीएमएस के कंप्यूटर कक्ष और सीसीटीवी नहीं चलने पर इसकी जांचकर आख्या मांगी गई।