उरई,जालौन। उपजिलाधिकारी के निरीक्षण में अनुपस्थिति मिले प्राइमरी पाठशाला मऊ खुर्द के प्रधानाचार्य को एसडीएम की रिपोर्ट पर बीएसए ने निलंबित कर दिया है।जालौन विकास खंड के ग्राम मऊ खुर्द में संचालित प्राइमरी पाठशाला में कार्यरत प्रधानाचार्य अक्सर गायब रहते हैं तथा अपनी जगह एक प्राइवेट व्यक्ति को लगाकर विद्यालय का संचालन कर रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी भैरपाल सिंह ने गत 23 जनवरी को विद्यालय का निरीक्षण किया तो विद्यालय बंद मिला। जांच के दौरान ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को बताया था कि विद्यालय का संचालन प्राइवेट लोग कर रहे हैं। विद्यार्थियों के अनुसार प्रधानाचार्य अक्सर विद्यालय से गायब रहते हैं। जब प्रधानाचार्य मनीष कुमार से स्पष्टीकरण मांगा था ।
जिसमें उन्होंने विद्यालय न आने का कारण बच्चों का न आना बताया था। प्रधानाचार्य के जवाब से असंतुष्ट उपजिलाधिकारी ने 29 जनवरी को उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए बीएसए को रिपोर्ट भेजी थी। उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट पर बीएसए राजेश कुमार शाही ने प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है। उपजिलाधिकारी भैरपाल सिंह ने बताया कि कर्तव्यों में लापरवाही समेत अन्य आरोपों में प्रधानाचार्य को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। विद्यालय का संचालन प्राइवेट लोग कर रहे हैं। विद्यार्थियों के अनुसार प्रधानाचार्य अक्सर विद्यालय से गायब रहते हैं। जब प्रधानाचार्य मनीष कुमार से स्पष्टीकरण मांगा था जिसमें उन्होंने विद्यालय न आने का कारण बच्चों का न आना बताया था। प्रधानाचार्य के जवाब से असंतुष्ट उपजिलाधिकारी ने 29 जनवरी को उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए बीएसए को रिपोर्ट भेजी थी।