ब्रेकिंग:

एसटीएफ नोएडा यूनिट के हत्थे चढ़ा एक लाख का फरार ईनामी बावरिया

ग्रेटर नोएडा। यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट ने फरार चल रहे 1 लाख के इनामी बावरिया राज को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में सी ओ एस डी एल नोएडा यूनिट राजकुमार मिश्रा ने बताया बीती रात ’एसटीएफ उ0प्र0’ को घुमन्तू बावरिया गिरोह के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में उस समय एक और बड़ी सफलता हाथ लगी जब एसटीफ की नॉएडा यूनिट को ’एक लाख रूपये के इनामी बावरिया सूरज पुत्र करूवा/राजेंद्र निवासी हेली मंडी, जतौलि, थाना पटौदी गुड़गाँव हरियाणा’ को थाना फेज 2 अंतर्गत बाद मुठभेड़ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

मौके से इस अपराधी के पास से 1 तमंचा 315 बोर, कारतूस और एक मोटरसाइकल बरामद हुई है। दिनांक 5-5-19 को एसटीफ के साथ थाना सूरजपुर अंतर्गत हुई मुठभेड़ में 1 लाख का ईनामी बिजवा घायल हो गया था और पकड़ा गया था जबकि सूरज मौके से भाग निकला था।। सूरज उसी घुमन्तू बावरिया अपराधिक गिरोह का सदस्य है जिस गिरोह के द्वारा वर्ष 2017 में जनपद गोंडा में सनसनीखघ्ेज बैंक डकैती की वारदातों को अंजाम दिया गया था जिसमें सूरज, बिजवा, समय सिंह और उसके गैंग के लोगों द्वारा गोंडा में बैंक के गार्ड की गोली मारकर हत्या करके 50 लाख से अधिक कैश लूट लिया था। इसके अतिरिक्त सूरज थाना सूरजपुर से भी 307 आई॰पी॰सी॰ के मुकदमे में वांछित चल रहा था।

Loading...

Check Also

अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड ‘स्पर्धा-2024’ का भव्य समापन

नीरजा चौहान, लखनऊ : सिटी माण्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय खेल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com