लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने मंगलवार की रात को 50 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ की टीम ने राजस्थान के अलवर जिले में छापेमारी की। जहां 11 साल से वांछित, 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश राकेश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। जानकारी के मुताबिक मोहम्मदाबाद जिला के फर्रुखाबाद का रहने वाला राकेश वर्ष 2008 में पीलीभीत जिले में हुए एक मामले में वांछित चल रहा था। इसी मुकदमे में इस पर पीलीभीत से 50,000 रुपये का ईनाम घोषित हो रखा था। उस पर राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं। इससे पहले राकेश अपने गैंग के साथ विभिन्न जिलो में लूट व चेन स्नैचिंग की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। राकेश की गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ की टीम ने राजस्थान के अलवर जिले में छापेमारी की। जहां 11 साल से वांछित, 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश राकेश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। जानकारी के मुताबिक मोहम्मदाबाद जिला के फर्रुखाबाद का रहने वाला राकेश वर्ष 2008 में पीलीभीत जिले में हुए एक मामले में वांछित चल रहा था। जबकि राकेश के कुछ अन्य साथियों को पूर्व में एसटीएफ गिरफ्तार कर चुकी है। राकेश को थाना सुनगढ़ी पीलीभीत में दाखिल कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
एसटीएफ ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
Loading...