लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और आगरा की ताजगंज पुलिस ने सदर बाजार से आज 25-25 हजार रुपये के दो इनामी फरार बदमाशों विपिन यादव एवं रोहित यादव को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने यह सूचना दी। उन्होंने कहा कि एसटीएफ और आगरा पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए हत्या तथा मारपीट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तथा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो इनामी बदमाशों विपिन यादव और रोहित यादव को सदर बाजार ग्वालियर रोड रोहता चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाश मलपुरा इलाके के बमहरौली अहीर के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि दिनों बदमाश काफी समय से फरार चल रहे थे। इनके खिलाफ चोरी,लूट,अपहरण, हत्या आदि कई मामले दर्ज हैं। दोनों की गिरफ्तारी पर 25,000-25,000 रुपये का इनाम घोषित था।
उन्होंने बताया कि दोनों बमदाश आगरा के सदर बाजार इलाके में ग्वालियर रोड से कही जाने की फिराक में थे। इसी दौरान सूचना मिलने पर एसटीएफ की स्थानीय सदर बाजार इलाके से दोनों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि एसटीएफ और आगरा पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए हत्या तथा मारपीट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तथा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो इनामी बदमाशों विपिन यादव और रोहित यादव को सदर बाजार ग्वालियर रोड रोहता चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।