नई दिल्ली: एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। एसजीएक्स निफ्टी हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। उधर डाओ ने कल के कारोबार में शानदार रिकवरी दिखाई और 260 अंक चढ़कर बंद होने में कामयाब रहा। कच्चे तेल में कल 4.5 फीसदी की जोरदार गिरावट देखने को मिली है और ब्रेंट फिसलकर 52 डॉलर के करीब आ गया है। कल अमेरिकी मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव दिखा। डाओ कल 611 अंकों की गिरावट से उबरकर 260 अंक ऊपर बंद हुआ। कल के कारोबार में एसएंडपी 0.86 फीसदी और नैस्डैक 0.4 फीसदी चढ़कर बंद हुए। उधर यूएस-चीन के बीच नया तनाव शुरू हो गया है। ट्रंप चीनी इक्विपमेंट के यूएस में इस्तेमाल पर रोक लगा सकते हैं।
चीनी कंपनियों हुवाई, जेडटीई के इक्विपमेंट पर अमेरिका में रोक संभव है। डॉनल्ड ट्रंप इसके लिए एक्जिक्यूटिव ऑर्डर पर विचार कर रहे हैं। ब्रेंट फिसलकर 52 डॉलर के करीब आ गया है। कल अमेरिकी मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव दिखा। डाओ कल 611 अंकों की गिरावट से उबरकर 260 अंक ऊपर बंद हुआ। कल के कारोबार में एसएंडपी 0.86 फीसदी और नैस्डैक 0.4 फीसदी चढ़कर बंद हुए। उधर यूएस-चीन के बीच नया तनाव शुरू हो गया है। ट्रंप चीनी इक्विपमेंट के यूएस में इस्तेमाल पर रोक लगा सकते हैं। चीनी कंपनियों हुवाई, जेडटीई के इक्विपमेंट पर अमेरिका में रोक संभव है। डॉनल्ड ट्रंप इसके लिए एक्जिक्यूटिव ऑर्डर पर विचार कर रहे हैं।