ब्रेकिंग:

एशियाई खेलों में पुरुष फ्रीस्‍टाइल के 65 किलोग्राम वर्ग में भारत के बजरंग पूनिया को स्‍वर्णिम सफलता , शूटर अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार को काँस्य

जकार्ता / लखनऊ : इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में शनिवार को 18वें एशियाई खेलों के उद्घाटन के बाद रविवार से महाकुंभ में खिलाड़ियों की जद्दोजहद शुरू हो गई है. एशियाई खेल 2018 में भारत का पहला स्‍वर्ण पदक हासिल हो गया है. सोने का यह पदक पहलवान बजरंग पूनिया ने दिलाया है. पुरुष फ्रीस्‍टाइल इवेन के 65 किलोग्राम वर्ग में बजरंग ने जापान के दाइची ताकातानी को हराकर भारत को यह स्‍वर्णिम सफलता दिलाई.इससे पहले, भारत के शूटर अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने निशानेबाजी की 10 मी. एयर राइफल की मिक्स्ड स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर महाकुंभ में भारत के पदकों का खाता खोल दिया था. इन दोनों की जोड़ी ने 429.9 का स्कोर किया. इससे पहले अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की जोड़ी ने सुबह फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन 10 मी. एयर पिस्टल में टीम वर्ग में मनु भाकर और अभिषेक वर्मा फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए. इनके अलावा पुरुष बैडमिंटन टीम ने भी मालदीप को 3-0 से धोकर क्वार्टफाइनल में जगह बना ली, तो टेनिस में दिविज शरण और कामरान थांडी ने भी मिक्स्ड डबल्स में प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. उधर एक अन्‍य पहलवान पवन कुमार कांस्‍य पदक जीतने की होड़ में बने हुए हैं, उन्‍होंने एशियाई खेलों के मेजबान इंडोनेशिया के फेहरियनसयाह को पहले रेपचेज मुकाबले में 11-0 से हराया.कबड्डी के पुरुष वर्ग में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 44-28 से पराजित किया.पुरुष वर्ग की 200 मीटर बटरफ्लाई इवेंट के फाइनल में भारत के साजन प्रकाश 1:57.75 के समय के साथ पांचवें स्‍थान पर रहे.एक अन्‍य तैराक श्रीहरि नटराज 100 मीटर बैकस्‍ट्रोक के फाइनल इवेंट में 56.19 सेकंड के समय के साथ सातवें स्‍थान पर रहे. इवेंट का स्‍वर्ण पदक चीन के झु जियु ने जीता.बजरंग के स्‍वर्ण को छोड़ दें तो कुश्ती में देश के अन्‍य पहलवानों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. सुशील कुमार की पहले ही राउंड में हार के अलावा दूसरे दौर के मुकाबलों में जहां संदीप तोमर, योगेश खत्री और पवन कुमार क्वार्टरफाइनल में हार गए. निराशाजनक बात यह रही कि सुशील कुमार कांस्य पदक ही होड़ से भी बाहर हो गए हैं. सुशील कुमार को पहले ही राउंड में हराने वाले बहरीन के एडम बैतिरोव फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे. इस कारण दोनों पहलवानों के बीच रिपेज राउंड की उम्मीदें भी खत्म हो गईं. दूसरी ओर, चीन के सुन पीयुआन ने खेलों का पहल स्वर्ण पदक अपने नाम किया. उन्होंने वूशू के चैंगक्वान स्पर्धा में पदक जीता. सुन ने 9.75 अंक अर्जित करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. सुन ने इसी शहर में 2015 में हुए वर्ल्ड वूशू चैम्पियनशिप का खिताब जीता था.

कुश्ती में भारत को बड़े उलटफेर का सामना करना पड़ा. ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार 74 किग्रा भार वर्ग में पहले ही राउंड में ही हार गए हैं. सुशील कुमार को बहरीन के एडम बैतिरोव ने 5-3 के अंतर से पराजित किया. साथ ही, प्री-क्वार्टर फाइनल में 57 किग्रा भार वर्ग में तुर्कमेनिस्तान के पहलवान रुस्तम नाजारोव को 12-8 से मात देने वाले संदीप तोमर अंतिम आठ की बाजी हार गए हैं. इसके अलावा भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने अपने कप्तान अजय ठाकुर की कप्तानी में अच्छी शुरुआत करते हुए ग्रुप-ए में खेले गए इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 50-21 से करारी शिकस्त दी. इसी ग्रुप में भारत का सामना श्रीलंका से शाम को होगा

Loading...

Check Also

कुश्ती हमारी संस्कृति व परंपरा से जुड़ी है : अखिलेश यादव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : कुश्ती हमारी संस्कृति व परंपरा से जुड़ी है। देश …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com