ब्रेकिंग:

एशियन ब्लाइंड फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय टीम ने मलेशिया को हराया, दी 2-0 से मात

IBSA ब्लाइंड फुटबॉल एशियन चैम्पियनशिप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। पटाया (थाईलैंड) में खेले गए टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पांचवें स्थान के लिए मुकाबले में मलेशिया को 2-0 से मात दी। वर्ल्ड रैंकिंग में 18वें स्थान पर काबिज मलेशियाई टीम का प्रदर्शन फीका रहा। मलेशिया की टीम भारतीय खिलाड़ियों के आगे टिक नहीं पाई। भारत की ओर से उत्तराखंड के शिवम नेगी ने दो गोल दागे। इससे पहले भारतीय टीम ने कोरिया के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ (0-0) खेला था। ग्रुप-ए में वह चीन और थाईलैंड के बाद तीसरे स्थान पर रही, जिसके बाद टूर्नामेंट में पांचवें स्थान के लिए उसका मुकाबला मलेशिया से हुआ। इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन (IBFF) की सलाहकार डॉ। जानी विश्वनाथ ने बताया कि भारत ने दूसरी बार ब्लाइंड फुटबॉल एशियन चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया। टीम में पंकज राणा, शिवम नेगी, सुवेंद्र सिंह (उत्तराखंड), प्रकाश चौधरी (दिल्ली), एंटनी सैमुअल (कोलकाता), क्लिंगसन माराक, गैब्रियल नॉनग्रुम (मेघालय), गोलकीपर- सुजीत पीएस और अनुग्रह टीएस (केरल) शामिल रहे, जबकि कोच के तौर पर सुनील जे मैथ्यू का योगदान रहा। वर्ल्ड रैंकिंग में 18वें स्थान पर काबिज मलेशियाई टीम का प्रदर्शन फीका रहा। मलेशिया की टीम भारतीय खिलाड़ियों के आगे टिक नहीं पाई। भारत की ओर से उत्तराखंड के शिवम नेगी ने दो गोल दागे। इससे पहले भारतीय टीम ने कोरिया के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ (0-0) खेला था।

Loading...

Check Also

सी.एम.एस. अर्शफाबाद द्वारा ‘स्पोर्टस डे’ का आयोजन, बच्चों की खेल प्रतिभा से अभिभूत हुए अभिभावक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा ‘एनुअल स्पोर्टस डे’ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com