ब्रेकिंग:

एलपीजी सिलेंडर के दामों में वृद्धि, अब दिल्ली-मुंबई में ये होगी कीमत

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में सब्सिडी व बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दामों में वृद्धि हुई है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में 0.28 रुपए (14.2 किलोग्राम) की बढ़ोतरी की गई है. वहीं मुंबई में सब्सिडी वाले एलपीजी गैस के दाम 0.29 रुपए बढ़ाए गए. बिना सब्सिडी की कीमत की बात करें तो इसमें बड़ा अंतर देखने को मिला. बिना सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर दिल्ली और मुंबई दोनों जगहों पर 6 रुपए के दाम बढ़े हैं. स्टेट रन इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) देश का सबसे बड़ा ईंधन रिटेलर है जो इंडेन ब्रांड के तहत LPG की आपूर्ति करता है.

एक मई से प्रभावित बिना सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत दिल्ली में अब 712.5 रुपए, कोलकाता में 738.5 रुपए, मुंबई में 684.5 रुपए और चेन्नई में 728 रुपए प्रति सिलेंडर हो गए हैं. यह जानकारी आईओसी ने दिया, जो इंडेन ब्रांड के तहत रसोई गैस उपलब्ध कराती है. वहीं, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 496.14 रुपए, कोलकाता में 499.29 रुपए, मुंबई में 493.86 रुपए और चेन्नई में 484.02 रुपए हो गई है. इससे पहले इसी साल फरवरी में गैस के दामों में बढ़ोतरी हुई थी. तब सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 2.08 रुपया और गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर 42.50 रुपये महंगा हुआ था. कंपनी का कहना है कि ईंधन के बढ़े हुए बाजार मूल्य पर कर प्रभाव के चलते यह बढ़ोत्तरी आवश्यक हो गई थी.

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com