नई दिल्ली: दिल्ली में मुख्य सचिव ‘थप्पड़ कांड’ मामले में आम आदमी पार्टी ने नया मोर्चा खोलते हुए सीधा उपराज्यपाल को निशाने पर ले लिया और कहा कि 19 फरवरी की रात को ही एलजी हाउस में दिल्ली सरकार को अस्थिर करने की साज़िश रची गई थी. जिसमे एलजी, मुख्य सचिव और पुलिस कमिश्नर शामिल थे. आम आदमी पार्टी दिल्ली के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि ’19 फरवरी को रात को एलजी हाउस में एक साज़िश रची गई, साज़िश थी दिल्ली सरकार को अस्थिर करने की. इस साज़िश में दिल्ली के मुख्य सचिव, उपराज्यपाल और पुलिस कमिश्नर शामिल थे. तीनों ने मिलकर इस मौके को भुनाने के लिए एक गहरी साज़िश दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के ख़िलाफ़ रची.‘
‘पूरे प्लान के मुताबिक़ अगले दिन आईएएस एसोशिएशन की मीटिंग बुलाई गई और सचिवालय के सभी अफ़सरों और वहां मौजूद कर्मचारियों को खुली छूट दी गई कि वो मंत्रियों और दूसरे लोगों पर हमला कर उनके साथ मारपीट करें, और इस आपराधिक साज़िश में उन्हें पूरा भरोसा दिलाया गया कि पुलिस एंव केंद्र सरकार से उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा और उनके खिलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.‘