नई दिल्ली: दूरसंचार उपकरण बनाने वाली स्वीडन की कंपनी एरिक्सन ने बुधवार को कहा कि उसने वोडाफोन आइडिया नेटवर्क पर 5 जी सेवा उपलब्ध कराने में सक्षम उपकरण लगाना शुरू कर दिया है. एरिक्सन ने कहा कि उपकरण का उपयोग फिलहाल 4जी सेवाओं के लिये किया जाएगा और वोडाफोन आइडिया लि. (वीआईएल) की व्यापार जरूरतों के तहत इसे 5जी सेवा के लिये उन्नत बनाया जा सकता है . एरिक्सन इंडिया के प्रबंध निदेशक नितिन बंसल ने कहा कि हम वोडाफोन तथा आइडिया सेल्युलर दोनों के रणनीतिक भागीदार रहे और अब हम वीआईएल के साथ भागीदारी के नये दौर में प्रवेश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘एरिक्सन रेडियो प्रणाली में 5जी तैयार समाधान उपलब्ध होने से वोडाफोन आइडिया लि. की एलटीई (4जी) नेटवर्क क्षमता मजबूत बनाने में मदद मिलेगी और उसके ग्राहकों के लिये उच्च गुणवत्ता वाले मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवा की उपलब्धता व्यापक होगी. बंसल ने कहा कि अनुबंध 22 दूरसंचार उपकरणों में आठ के लिये हैं. वीआईएल की अगले 15 साल में नेटवर्क विस्तार पर 20,000 करोड़ रुपये निवेश की योजना है. एरिक्सन रेडियो प्रणाली में 5जी तैयार समाधान उपलब्ध होने से वोडाफोन आइडिया लि. की एलटीई (4जी) नेटवर्क क्षमता मजबूत बनाने में मदद मिलेगी और उसके ग्राहकों के लिये उच्च गुणवत्ता वाले मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवा की उपलब्धता व्यापक होगी.