देहरादून : क्लेमेंटटाउन पुलिस ने एयरफोर्स के सरकारी खाते से विंग कमांडर के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर डेढ़ लाख रुपये निकालने के मामले में ठेकेदार समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दूसरा चेक भी बरामद हुआ है, जिसमें दो लाख रुपये की रकम भरी थी। पुलिस ने दावा किया कि यह चेक एयरफोर्स में ठेकेदारी करने वाले सिराजुल हक उर्फ साहिल ने चुराए थे। पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे ने बताया कि क्लेमेंटटाउन स्थित एयरफोर्स के अफसर मैस के खाते से डेढ़ लाख रुपये जालसाजी से दूसरे खाते में स्थानांतरित करा दिए गए। विंग कमांडर एमके श्रीवास्तव ने बैंक में संपर्क किया तो पता चला कि रकम चेक से निकाली गई है। चेक पर विंग कमांडर के फर्जी हस्ताक्षर की रबड़ स्टांप लगाई गई थी। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। जांच में पता चला कि यह रकम हरीराम मुखिया निवासी मधुबनी के खाते में स्थानांतरित हुई। राजपुर में मजदूरी करने वाले हरीराम को हिरासत में लेकर पूछताछ हुई तो सब्जी बेचने वाले राजीव गुप्ता को पकड़ा गया। उसने बताया कि उसने हरीराम मुखिया का खाता नंबर एयरफोर्स में ठेकेदारी करने वाले सिराजुल हक उर्फ साहिल को उपलब्ध कराया था। साहिल ने उसे 10 हजार रुपये का लालच दिया था। हरीराम से पांच-पांच हजार रुपये बांटने की बात तय हुई थी। एसपी चौबे के मुताबिक ठेकेदार साहिल ने एयरफोर्स आफिस से दो चेक चुराए थे। इनमें से एक चेक में डेढ़ लाख की रकम भरकर उसे दोस्त रजनीश की मदद से कैश करा लिया था। पुलिस ने ठेकेदार सिराजुल हक, हरीराम मुखिया, राजीव गुप्ता निवासी चांदपुर हरदोई और रजनीश निवासी टर्नर रोड को गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों ने लालच में फंसकर यह फर्जीवाड़ा किया था।
एयरफोर्स के सरकारी खाते से विंग कमांडर के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर डेढ़ लाख रुपये निकालने वाले चार गिरफ्तार
Loading...