बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी इन दिनों मीडिया कैमरा से काफी दूर रहती है। काफी समय के बाद बीती रात उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान रानी ने डार्क ब्लू कलर का ट्रैक सूट पहना हुआ था। तस्वीरों में रानी पहले से कई हेल्थी लग रही थी। ट्रैक सूट के साथ रानी ने खुले बाल स्पैक्स और रेड लिपस्टिक से लुक को कम्पलीट किया था। वहीं हाथ में बोतल और ब्लैक हैंडबैग उनके अंदाज को चार चांद लग रही थी। यहां रानी ने मीडिया को कई पोज दिए। काम की बात करें तो रानी जल्द ही फिल्म मर्दानी 2 में नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है।
यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई रानी की फिल्म मर्दानी का सीक्वल है।बता दें कि पिछली फिल्म में भी उन्होंने पुलिस का रोल निभाया था और दबंग रोल में नजर आईं थी। इस रोल में रानी के दर्शकों ने उन्हें बहुत पसंद किया था। फिल्म मर्दानी- 2 को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस करेंगे। वहीं इसके डायरेक्टर गोपी पुथरन होंगे। फिल्म मर्दानी 2 में रानी के किरदार का मुकाबला 21 साल के एक खूंखार खलनायक से होने वाला है। काफी समय के बाद बीती रात उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान रानी ने डार्क ब्लू कलर का ट्रैक सूट पहना हुआ था। तस्वीरों में रानी पहले से कई हेल्थी लग रही थी।