बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी है। खबर के अनुसार, रणबीर ने आलिया के साथ मिलकर फिल्म के कुछ सीन दोबारा शूट कर रहे हैं। इस वजह से ये दोनों पिछले कुछ दिनों पर वाराणसी में थे। अब ये कपल मुंबई वापिस लौट आया है। हाल ही में इन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस समय दोनों ने मैचिंग कपड़े पहने हुए थे। रणबीर-आलिया दोनों ही व्हाइट कलर में काफी डैशिंग लग रहे है। दोनों के चेहरे पर थकावट साफ नजर आ रही थी। यहां इन्होंने मीडिया को कोई पोज नहीं दिया।
बात अगर ब्रह्मास्त्र की करें तो, इस फिल्म में आलिया और रणबीर लीड रोल में दिखाई देंगे। वाराणसी में ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए पहुंचे लवबर्ड अचानक मुंबई सोमवार को लौट आए थे। मिली जानकरी के मुताबिक, वाराणसी में शूटिंग के दौरान आलिया के पेट में दर्द होने लगा। तेज दर्द के बावजूद आलिय भट्ट काम करना चाहती थी, लेकिन डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने बड़ा फैसला लेते हुए पैकअप कर दिया। खबर के अनुसार, वाराणसी में ब्रह्मास्त्र का ये गाना शूट होना था। अब फिल्म की टीम फिर से एक बार वाराणसी नवंबर में जाएगी और गाना शूट करेंगी।