बाॅलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज हाल ही में पार्टनर एंड्रयू निबोन के साथ एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुईं। इस दौरान की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में इलियाना सी ग्रीन कलर की ऑफ शाॅल्डर ड्रेस में खूबसूरत अंदाज में दिखीं। इस ड्रेस में उनका गर्दन पर बना टैटू साफ नजर आ रहा है। इलियाना ने अपने लुक को शेड्स के साथ कम्लीट किया है। वहीं एंड्रयू ब्लैक टी-शर्ट और जींस में कूल लुक में दिखे। तस्वीरों नें इलियाना एंड्रयू को किस करती दिख रही हैं। वहीं कुछ तस्वीरों में वह एक दूसरे को गले लगाते दिख रहे हैं। बता दें कि इलियाना यहां एंड्रयू को एयरपोर्ट पर छोड़ने आईं थीं।
एंड्रयू अपने देश आस्ट्रेलिया वापिस जा रहे हैं। इलियाना और एंड्रयू की ये रोमांटिक तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। काम की बात करें तो इलियाना ने बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2012 में फिल्म बर्फी से की थी। इसके बाद इलियाना मैं तेरा हीरो, रुस्तम, मुबारंका, बादशाहो जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाते हुए नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा खबरें हैं कि इलियाना जल्द ही डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और अजय देवगन हैं।