ब्रेकिंग:

एयरपोर्ट पर ट्रेंडी ऑउटफिट में सुपर कूल दिखीं हाउसफुल 4 की तीनों एक्ट्रेस

मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 4 एक बार फिर से रिलीज के लिए तैयार है। अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के इस सीरीज का पहले से हिस्सा थे। जबकि, बॉबी देओल, एक्ट्रेस कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा हाउसफुल फैमिली के नए सदस्य हैं। जहां अक्षय और रितेश अपने कॉमेडी वीडियो और गानों से दर्शकों का सारा ध्यान आकर्षित कर रहे हैं, वहीं अब हाउसफुल 4 की एक्ट्रेस भी सुर्खियों में आने को तैयार हो गई हैं। हाल ही में, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा को एक साथ एयरपोर्ट पर देखा गया।  तीनों की तिकड़ी अपने एयरपोर्ट लुक को दूसरे लेवल पर ले गईं। कृति सेनन क्रॉप टॉप स्वेटशर्ट और रेड ट्रैक पैंट्स में अपने एब्स फ्लॉन्ट करते हुए दिखीं। ब्लैक शेड्स के साथ उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया। कृति खरबंदा स्टाइल से हटकर दिखीं, उन्होंने एक स्टाइलिश फ्लोरल पैंटसूट में खुद का बेस्ट वर्जन दिखाया। उनके शाइनिंग करते चमकदार लंबे बाल और रेड शेड्स की वजह से उनके लुक को 10 में से 10 मिलेंगे। जहां अक्षय और रितेश अपने कॉमेडी वीडियो और गानों से दर्शकों का सारा ध्यान आकर्षित कर रहे हैं, वहीं अब हाउसफुल 4 की एक्ट्रेस भी सुर्खियों में आने को तैयार हो गई हैं। पूजा हेगड़े सुपर ट्रेंडी आउटफिट में थीं। और उनके सुगर एंड स्पाइसी लुक में सब कुछ अच्छा था। ब्लैक जींस और टैन ब्राउन शूज के साथ क्रॉप टॉप टी-शर्ट पहन एक्ट्रेस सुपर कूल लग रही थी।

Loading...

Check Also

फरहान अख्तर ने ‘मनवत मर्डर्स’ में आशुतोष के प्रदर्शन की प्रशंसा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ‘मनवत मर्डर्स’, जिसमें आशुतोष गोवारिकर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com