बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू अक्सर अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उनको एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस फ्लॉवर प्रिंटेड जॉर्जेट कुर्ते के साथ ब्लैक जैगिंग में बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं। इसके साथ मिनिमल मेकअप,ब्लैक शेड्स, और हैंडबैग से अपने लुक को कम्पलीट किया। एयरपोर्ट पर एंट्री करते ही सबकी निगाहें उनपर टिकी रह गईं। हर बार की तब्बू ने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिए। एक्ट्रेस के चेहरे पर बला की खूबसूरती देखते ही बन रही है। इन लेटेस्ट तस्वीरों में तब्बू की सुंदरता को देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि वह उम्र के इस पड़ाव पर हैं।
उनकी एयरपोर्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि तब्बू 47 साल की हैं लेकिन अभी तक कुंवारी हैं। वो अपनी शादी को लेकर ज्यादा बात भी नहीं करती हैं। अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीने वाली तब्बू काम भी अपने शर्तों पर ही करती हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो तब्बू को आखिरी बार फिल्म भारत में देखा गया था। इसमें उन्होंने सलमान की बहन का किरदार निभाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कमाई की।इसके अलावा वह अजय देवगन के साथ फिल्म दे दे प्यार दे में नजर आई थीं।