अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर ने सीनियर रेजिडेंट (ग्रुप A) (नॉन-टीचिंग) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 136 खाली पद भरें जाएंगे। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर 7 नवंबर 2021 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 23 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख : 7 नवंबर 2021
– डायरेक्ट आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
पदो के बारे में
सीनियर रेजिडेंट (ग्रुप A) (नॉन एकेडमिक) – 136 पद
ये होगी योग्यता
पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री अर्थात किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित विषय में एमडी / एमएस / डीएनबी / डिप्लोमा; चयनित होने पर शामिल होने से पहले डीएमसी/डीडीसी/एमसीआई/स्टेट पंजीकरण अनिवार्य है।
आवेदन फीस
जनरल/EWS/OBC कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 1,000 रुपये वहीं SC/ST के लिए आवेदन फीस 800 रुपये होगी। वहीं PWD कैटेगरी के उम्मीदवारों को छूट दी गई है।
उम्र सीमा
उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 45 साल तक होनी चाहिए। इससे अधिक उम्र के उम्मीदवार आवेदन न करें।