ब्रेकिंग:

एबी डिविलियर्स ने वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जताते हुए रखी ये अजीबोगरीब शर्त

दक्षिण अफ्रीका के दमदार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने अचानक से मई 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था। उन्होंने संन्यास लेने के साथ ही वर्ल्ड कप से बाहर रहने के फैसले से भी अपने प्रसंशकों को काफी निराश किया था। हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर होने के बाद उन्होंने अलग-अलग टी-20 लीग में खेलना जारी रखा। हाल ही में उन्होंने IPL में बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। अब जब वर्ल्ड कप शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी है तो डिविलियर्स ने भी वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जताई है। दरअसल एक चैट शो में 2023 क्रिकेट विश्व कप में वापसी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए उन्होंने खेलने की इच्छा जताई। लेकिन थोड़ी ही देर बाद उन्होंने एक अजीबोगरीब शर्त भी रख दी।

35 साल के डिविलियर्स ने कहा कि वो 2023 का वर्ल्ड कप एक ही शर्त पर खेलेंगे अगर उसमें महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हों। वैसे डिविलियर्स ने ये बात भले ही मजाकिया लहजे में कही हो लेकिन क्रिकेट प्रेमी जरूर इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को एक बार फिर से साथ खेलते जरूर देखना चाहेंगे। कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले दक्षिण अफ्रीका के महानतम बल्लेबाजों में शुमार एबी डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट और 228 वनडे खेले हैं। इसमें एबी ने टेस्ट में 50.6 की औसत से 8765 रन और वन-डे में 53.6 की औसत से 9577 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 78 टी-20 भी खेले और 1672 रन बनाए। डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 47 शतक भी लगाए हैं।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com