बाॅलीवुड एक्टर वरुण धवन जल्द एबीसीडी-3 की शूटिंग शुरु करने जा रहे हैं। फिल्म का पहला शेड्यूल पंजाब में होने वाला है। इसकी शूटिंग शुरु करने से पहले फिल्म की सारी कास्ट स्वर्ण मंदिर माथा टेकने पहुंची। इस दौरान की तस्वीरे सामने आईं हैं। तस्वीरों में वरुण धवन, फिल्म के निर्देशक रेमो डिसूजा,टी-सीरीज के एमडी भूषण कुमार नजर आए। इस दौरान यह सभी बहुत उत्साहित नजर आ रहे थे। बता दें कि फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। इसके अलावा इस फिल्म के जरिए शक्ति मोहन बाॅलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
बता दें ये साल की सबसे बड़ी डांस फिल्म होगी। फिल्म को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं और इसका प्रोडक्शन टी सीरीज के भूषन कुमार कर रहे हैं यह फिल्म 8 नवंबर 2019 को रिलीज होगी। कैटरीना कैफ इन दिनों भारत की शूटिंग में बिजी हैं। व्यस्त शेड्यूल के कारण उन्हें फिल्म को छोड़ना पड़ा। कैटरीना के प्रवक्ता के बयान के मुताबिक, एक्ट्रेस को भारत के व्यस्त शेड्यूल के कारण रेमो डिसूजा की आगामी डांस फिल्म से बाहर होना पड़ा। कैटरीना हमेशा प्रोफेशनल रही हैं। उन्होंने फिल्म से बाहर होने का फैसला किया, क्योंकि उनकी डेट्स भारत से क्लैश कर रही थीं। फिलहाल वो भारत की शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दीं।