ब्रेकिंग:

एनडीए नेता आंकड़ा जारी कर बताए केंद्र सरकार ने बिहार के नौजवानों को अबतक कितनी नौकरियां दी: अरुण यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी,पटना: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने रोजगार मेला पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 14 जून 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा घोषणा किया गया था कि मिशन मोड में अगले 18 महीने में 10 लाख नौकरी देंगे।‌ इस घोषणा को 28 महीने होने को है, फिर भी घोषणा अनुसार 10 लाख नौकरी अभीतक केंद्र सरकार ने नहीं दी है। उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर, 2024 को आयोजित रोजगार मेले में देशभर में 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया है, जिसमें बिहार के युवाओं को मात्र 217 नियुक्ति पत्र मिला है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार में बैठे एनडीए नेताओं में अगर हिम्मत है तो आंकड़ा जारी कर बताए केंद्र की मोदी सरकार ने अबतक बिहार के नौजवानों को कितनी नौकरियां दी है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 2 करोड़ नौकरी प्रत्येक वर्ष देना का वादा किया था, 10 वर्ष में 20 करोड़ नौकरी देनी थी। बताए 10 वर्ष में कितनी नौकरी दी? फिर 14 जून 2022 को 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था। बताए इसमें कितनी नौकरियां दी? जुमलेबाज़ी कर कब तक नौजवानों को ठकेंगे।राजद प्रवक्ता ने कहा कि तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का संकल्प लिया था। महागठबंधन सरकार में तेजस्वी यादव जी ने अपने संकल्पों अनुरूप 17 महीने के सेवाकाल में 5 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां राज्य के युवाओं को मुहैया कराई। 3 लाख से अधिक प्रक्रियाधीन नौकरी कराई। जोकि नीतीश सरकार 3 लाख प्रक्रियाधीन नौकरियां युवाओं को मुहैया कराने से कतरा रही है। तेजस्वी यादव जी ने जो कहा वो कर दिखाया। इसलिए तो राज्य की जनता कहती है नौकरी का मतलब तेजस्वी यादव जी।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com