लंदन: अलेक्सांद्र जेवरेव ने शुक्रवार को यहां जान इसनर को सीधे सेटों में हराकर एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला रोजर फेडरर से होगा। दूसरा सेमीफाइनल नोवाक जोकोविच और केविन एंडरसन के बीच खेला जाएगा। जेवरेव ने अमेरिका के इसनर को 7-6 (7/5), 6-3 से हराया। उन्हें पता था कि जीत से वह सत्र के अंतिम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहेंगे। जर्मनी के 21 वर्षीय जेवरेव 2009 में जुआन माटन डेल पोत्रो के बाद इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल ज्वेरेव ने किया प्रवेश, अब फेडरर से होगा मुकाबलाअलेक्सांद्र जेवरेव ने शुक्रवार को यहां जान इसनर को सीधे सेटों में हराकर एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला रोजर फेडरर से होगा। दूसरा सेमीफाइनल नोवाक जोकोविच और केविन एंडरसन के बीच खेला जाएगा। जेवरेव ने अमेरिका के इसनर को 7-6 (7/5), 6-3 से हराया। उन्हें पता था कि जीत से वह सत्र के अंतिम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहेंगे। जर्मनी के 21 वर्षीय जेवरेव 2009 में जुआन माटन डेल पोत्रो के बाद इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल ज्वेरेव ने किया प्रवेश, अब फेडरर से होगा मुकाबला
Loading...