ब्रेकिंग:

एक सप्ताह बाद भी स्कूल परिसर में मिले मृत चपरासी का मौत कारण रहस्य बरकरार अभी तक नही दर्ज किया जा सका मुकदमा

बाराबंकी। एक सफ्ताह बाद भी स्कूल परिसर मे मिले मृत चपरसी का मौत कारण रहस्य बरकरार अभी तक नही दर्ज किया जा सका मुकदमा परिजनों ने स्कूल के अध्यापकों पर लगाया था हत्या का आरोप। बताते चले 6 जनवरी को खंड शिक्षा अधिकारी सिरौलीगौसपुर के दफ्तर परिसर में चपरासी की मुँह से निकले खून से लतपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया था परिजनों ने हत्या का आरोप लगया था पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया था। घटना बदोसराय थाना क्षेत्र की है, क्षेत्र के मरकामऊ स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात चपरासी फूलचंद पुत्र भगौती प्रसाद निवासी हमीदनगर इन दिनों सिरौलीगौसपुर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सम्बद्ध था।

फूलचंद रात में दफ्तर परिसर में ही सोता था।5 जनवरी को भी वह दफ्तर परिसर में ही रुका था। 6 जनवरी सुबह परिसर में उसकी लाश मिली।लाश मिलते ही हड़कंप मच गया। फूलचंद की मौत कैसे हुई अभी यह रहस्य बना हुआ है।लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे थे।मृतक फूलचंद की पत्नी शैल कुमारी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर स्कूल के अधयापकों पर हत्या करने का आरोप लगाया था। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि बिसरा रिपोर्ट जैसी आएगी उसी के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Loading...

Check Also

महाकुम्भ – 2025 के पावन पर्व पर गोरखपुर – झूसी – गोरखपुर खंड पर 01 जोड़ी कुम्भ विशेष गाड़ी का संचालन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गोरखपुर : रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ – 2025 के अवसर पर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com