जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई है. जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शुक्रवार को एक वाहन के गहरी खाईं में गिर जाने से उसमें सवार चार सैनिकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बुरी तरह से घायल हो गया है. पुलिस ने कहा कि पांचों सैनिक एक निजी कार से जम्मू से घाटी जा रहे थे और उसी दौरान चालक का वाहन से नियंत्रण समाप्त हो गया और वह श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर शैतानी नाला के पास एक गहरी खाई में जा गिरी.
बताया जा रहा है कि घायल सैनिक को श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.