ब्रेकिंग:

एक युवक ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर दे दी जान

सोनभद्र। मध्य प्रदेश के सिगरौली जनपद के थाना विंध्यनगर की जयंत पुलिस चौकी अंतर्गत नेहरू शताब्दी चिकित्सालय मुख्य मार्ग के समीप स्थित गोलाई गर्दा बस्ती में रात एक युवक ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दिया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई। एएसपी ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताया कि ग्राम जीरादेई हनुमना मऊगंज निवासी राम सुमिरन साकेत शीला यादव के साथ अंतर्जातीय विवाह किया था। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और गुस्से में आकर पत्नी की हत्या कर दी।

दंपती करीब तीन साल से यहीं पर रहकर मेहनत मजदूरी करते थे। उनका तीन साल का एक बच्चा भी है। राजमिस्त्री का काम करने वाले राम सुमिरन साकेत व उसकी पत्नी शीला यादव के बीच रात में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। शनिवार की सुबह शव देखे जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पति फंदे से झूल रहा था जबकि पत्नी का शव फर्श पर पड़ा था। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व जयंत पुलिस मौके पर पहुंच गई। एएसपी प्रदीप शेंडे, सीएसपी अनिल सोनकर एवं टीआइ मनीष त्रिपाठी ने मौके का निरीक्षण करते हुए शव का पंचनामा कर अंत्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा। मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस जांच कर रही है।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com