एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस शादी के बंधन बंध गए हैं। दोनों ने 1 दिसंबर यानि कल क्रिश्चियन रीति-रिवाज के साथ शादी की वहीं दोनों आज हिंदू रीति रिवाज से शादी करेंगे। हाल ही में अब इस कपल ने टवहनम मैगजीन के लिए रोमांटिक फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटोशूट में प्रियंका निक की हट केमिस्ट्री देख आपकी सांसे थम जाएगी। निकयांका की इन रोमांटिक तस्वीरों को मशहूर फोटोग्राफर एनी लीबोविट्स ने अपने कैमरे में कैद किया। तस्वीरों में निक पत्नी प्रियंका के माथे पर किस करते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में प्रियंका पति निक के काफी करीब दिख रही हैं तो वहीं तीसरी तस्वीर में प्रियंका निक के कंधे पर सिर रखी हुई हैं। इस फोटोशूट में प्रियंका निक की हट केमिस्ट्री देख आपकी सांसे थम जाएगी। तस्वीरों में प्रियंका क्रीम और व्हाइट कलर की ड्रेस में बेहद सेक्सी अंदाज में दिख रही हैं वहीं निक कैजुअल लुक में कूल लग रहे हैं। तस्वीरों के अलावा निकयांका की एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें दोनों डांस की प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं। बता दें कि प्रियंका और निक 1 दिसंबर को क्रिश्चियन रीति से शादी कर चुके हैं। आज यह दोनों कपल हिंदू रिवाज से शादी करेंगे।
एक मैगजीन के लिए पहली बार प्रियंका-निक ने करवाया रोमांटिक फोटोशूट, देख थम जाएगी आपकी सांसे
Loading...