पटना: बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र शुरू होते ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव के गायब होने और सदन में पार्टी का नेतृत्व करने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गयीं. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद से तेजस्वी यादव गायब हैं. सोशल मीडिया पर भी राजनीति से जुड़ी आखिरी ट्वीट 30 मई को की थी. इसके बाद उन्होंने ईद की बधाई, बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि और पिता लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर ट्वीट किया था. करीब एक माह बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार की सुबह ट्वीट कर बताया कि इलाज के कारण वह व्यस्त थे. साथ ही उन्होंने विपक्ष के साथ-साथ मीडिया को निशाने पर लेते हुए कहा है कि मैं राजनीतिक विरोधियों के साथ-साथ मसालेदार कहानियों को पकानेवाले मीडिया के एक वर्ग को देखने के लिए उत्सुक हूं.
उन्होंने कहा है कि हम उन लोगों के प्रति जवाबदेह हैं, जो हम में एक समाजवादी-धर्मनिरपेक्ष और सामाजिक न्याय के विकल्प की तलाश करते हैं और यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि हम यहां बहुत हैं लड़ाई जारी है. हाल के घटनाक्रम ने मुझे एक अलग तरीके से चीजों का अध्ययन, छानबीन, विश्लेषण और मूल्यांकन करने में मदद की. एईएस के कारण सैकड़ों गरीब बच्चों की असामयिक मौत लगातार परेशान कर रहा है. इस दुखद क्षण में पार्टी के कार्यकर्ताओं-नेताओं ने फोटो-ओपी और सांसदों को संसद में इसे उठाये बिना प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए कहा और इसीलिए पीएम ने जवाब भी दिया. साथ ही कहा कि राजद गरीब लोगों के संघर्ष के केंद्र में रहा है. अंत में उन्होंने लिखा है कि बिहार के लोगों के साथ-साथ हमारे उत्साही कैडर को आश्वस्त करना चाहते हैं, हम गरीबों के रोजमर्रा के जीवन के मुद्दों पर नये सिरे से प्रतिबद्धता के साथ लड़ने जा रहे हैं.