नई दिल्ली: राफेल पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि आखिरकार अनिल अंबानी की कंपनी को ही इसका ठेका क्यों दिया गया। जब अनिल अंबानी की कंपनी घाटे में चल रही थी तो उसे दसॉ ने 284 करोड़ रुपये क्यों दिए। राफेल मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि इस डील की वजह से ही सीबीआई के चीफ को हटाया गया। क्योंकि नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी के बीच में पार्टनरशिप थी।
इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया लेकिन उनके करीबी उद्योगपति बैंकों का पैसा लेकर विदेश भाग चुके हैं और शायद अनिल अंबानी भी भाग सकते हैं। राहुल गांधी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) के निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजने के सरकार के फैसले विरोध में सीबीआई मुख्यालय पर आयोजि प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तारी देने के बाद लोधी रोड स्थित थाने में पत्रकारों के सवाल पर कहा था कि मोदी को किसान और देश के सामान्य नागरिक की चिंता नहीं है बल्कि वह सिर्फ बड़े उद्योगपतियों की मदद करते हैं।